रांची। विधानसभा चुनाव को लेकर रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार देर रात मुरी चेकपोस्ट, झारखंड बंगाल बॉर्डर एवं दुलमी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार भी उपस्थित थे।
उपायुक्त और एसएसपी चेक पोस्ट में तैनात पुलिस पदाधिकारी को अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, नगदी की धर-पकड़ करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मौजूद थाना प्रभारी सिल्ली को निर्देश देते हुए कहा की अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, असमाजिक तत्वों इत्यादि पर विशेष नजर रखें ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन करते हुए निर्वाचन की शुद्धता बनाए रखने तथा चुनाव प्रचार के अत्यधिक व्यय, नगद एवं सामग्री के माध्यम से वोट के लिए प्रलोभन, अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, असमाजिक तत्वों इत्यादि पर निर्वाचन के दौरान रोकथाम एवं व्यय अनुश्रवण पर निगरानी रखने के लिए चेक पोस्ट स्थापित किया गया है।