Saturday , April 19 2025
हाथी ने किया युवक का हमला

बहराइच: जंगली हाथी ने युवक पर किया जान लेवा हमला, बाइक क्षतिग्रस्त


बहराइच। कतर्नियाघाट में जंगली हाथियों का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। एक युवक को हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया। बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

सुजौली थाना क्षेत्र के गेरुआ नदी पार भरथापुर गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र रमेश उम्र 25 वर्ष बाइक पर सवार होकर अपने साथी घनश्याम को बैठाकर केदारनाथ से कमाकर आ रहे उसके भाई सुरेन्द्र को लेने कतर्नियाघाट जा रहा था।

उसके साथ एक अन्य बाइक सवार भी था। तभी भरथापुर जंगल मे झाड़ियों से निकले हाथी ने उसे चलती बाइक से सूंड़ में लपेटकर फेंक दिया और घायल मुकेश को ढूंढने लगा।

पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार लोगों ने किसी प्रकार उसे घायलावस्था में उठाकर घर ले गये।

गुस्साए हाथी ने मुकेश को मौके पर न पाकर सारा गुस्सा बाइक पर उतार दिया और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी काफी दूर तक बाइक सवारों को पीछा करता रहा। घटना के बाद लोगों में काफी दहशत है।

वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट आशीष गौड़ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वनकर्मियों की टीम भेजी गयी है। कागजी कार्रवाई के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

हाथी विशेषज्ञ अभिषेक ने बताया कि भरथापुर जंगल हाथियों का कॉरिडोर है। भरथापुर के जंगल को हाथियों ने वासस्थल के रूप में स्थापित कर लिया और हमेशा बने रहते है। लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

रिपोर्ट: डॉ. डे. के. उपाध्याय

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com