हरदोई जनपद के थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम टेनी में चकबंदी प्रक्रिया को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा में तब्दील हो गया। सोमवार रात को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया।
आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी बाइकें तोड़ डालीं और घरवालों को बुरी तरह पीटा। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो पक्षों में मारपीट और तोड़फोड़
सूत्रों के अनुसार, गांव के सोमपाल उर्फ बब्लू पुत्र रामबरन पाल और रामराज पुत्र फतेह पाल के बीच चकबंदी प्रक्रिया में धांधली को लेकर विवाद हो गया।
यह विवाद इतना बढ़ा कि सोमपाल पक्ष ने रामराज के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने घर के बाहर खड़ी दोपहिया वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
महिला गंभीर घायल, तनावपूर्ण माहौल
हमले के दौरान घरवालों के साथ जमकर मारपीट की गई। इस हिंसा में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
पुलिस अधीक्षक ने लिया मामले का संज्ञान
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना टड़ियावां प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामवासियों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और गांव में शांति बनाए रखने की अपील की है।
रिपोर्ट: संतोष तिवारी