“बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित एसयूवी के पलटने से युवती की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ।”
बलिया: जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के शहरपलिया (खड़सरा) स्थित जंगली बाबा मंदिर के पास देर रात एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक युवती की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसा सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा निवासी शाहिना परवीन की शादी के बाद हो रहा था। शाहिना परवीन की शादी 10 जनवरी को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई निवासी आतिफ रजा से हुई थी। शनिवार को युवती के मायके वाले चौथार लेकर जमुई गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे, तो हादसा हुआ।
गाड़ी में शाहिना के परिवार के अन्य सदस्य और कुछ रिश्तेदार भी सवार थे, जिनमें उनकी तीन बेटियां, आशिया परवीन (24), यास्मीन परवीन (16), हसीना परवीन (20), और पांच वर्षीय अहद अफजल समेत नसीम अंसारी और अन्य रिश्तेदार थे।
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर: बीएचयू में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर मोबाइल पर बात करने लगा और गाड़ी में बैठे लोगों ने उसे मना किया। इसके बाद ड्राइवर ने जंगली बाबा मंदिर के पास ब्रेक मारा, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जैसे ही गाड़ी पलटी, उसका अगला टायर फट गया। इस हादसे में आशिया परवीन की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने आशिया परवीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शमीम अंसारी को वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे मऊ ले गए।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।