Monday , January 13 2025
बलिया कार हादसा, एसयूवी पलटी, युवती की मौत, खेजुरी थाना हादसा, एसयूवी पलटने से घायल, बलिया कार दुर्घटना, बलिया में युवती की मौत, शाहिना परवीन की मौत, खेजुरी जंगली बाबा मंदिर, बलिया सड़क हादसा, SUV accident Ballia, Ballia girl death, Khajuri road accident, SUV overturn accident, Ballia mishap, Shahina Parveen accident, Ballia highway accident, Ballia serious injuries, बलिया दुर्घटना, एसयूवी पलटने से मौत, कार हादसा बलिया, घायल परिवार बलिया, जंगली बाबा मंदिर हादसा, युवती की मौत, एसयूवी पलटने से घायल लोग, Ballia SUV overturn, serious injury in Ballia, Ballia accident scene, Ballia girl death in SUV accident, Khajuri accident Ballia,
दुर्घटना में मृतक महिला

बलिया: एसयूवी पलटने से आठ लोग घायल, एक की मौत

बलिया: जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के शहरपलिया (खड़सरा) स्थित जंगली बाबा मंदिर के पास देर रात एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक युवती की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसा सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा निवासी शाहिना परवीन की शादी के बाद हो रहा था। शाहिना परवीन की शादी 10 जनवरी को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई निवासी आतिफ रजा से हुई थी। शनिवार को युवती के मायके वाले चौथार लेकर जमुई गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे, तो हादसा हुआ।

गाड़ी में शाहिना के परिवार के अन्य सदस्य और कुछ रिश्तेदार भी सवार थे, जिनमें उनकी तीन बेटियां, आशिया परवीन (24), यास्मीन परवीन (16), हसीना परवीन (20), और पांच वर्षीय अहद अफजल समेत नसीम अंसारी और अन्य रिश्तेदार थे।

हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर मोबाइल पर बात करने लगा और गाड़ी में बैठे लोगों ने उसे मना किया। इसके बाद ड्राइवर ने जंगली बाबा मंदिर के पास ब्रेक मारा, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जैसे ही गाड़ी पलटी, उसका अगला टायर फट गया। इस हादसे में आशिया परवीन की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने आशिया परवीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शमीम अंसारी को वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे मऊ ले गए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com