“मिर्जापुर के हलिया कस्बा निवासी युवक अखिलेश तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने घटना को लेकर संदेह जताया, शव का पीएम वाराणसी में किया गया।”
मिर्जापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बीएचयू, वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मानसिक स्थिति पिछले पांच दिनों से ठीक नहीं थी और रविवार की देर शाम उसकी हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया था।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखकर उसे मण्डलीय चिकित्सालय मिर्जापुर और फिर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया। उपचार के दौरान युवक की रात में मौत हो गई। मृतक युवक अखिलेश तिवारी (30 वर्ष) हलिया कस्बा निवासी विनोद तिवारी का पुत्र था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, युवक की हालत में बिगाड़ रविवार शाम को हुआ, जब वह अपनी ससुराल सिकटा गांव जा रहा था और महुगढ़ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश होकर गिर पड़ा था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र पांडेय ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में इलाज के लिए लाया।
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ में पुलिस की मुस्तैदी और मददगार रवैया बना आकर्षण का केंद्र
हालत गंभीर होने पर उसे मिर्जापुर और फिर बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस घटना को लेकर संदेह जताया है और मौत को संदिग्ध बताया है। मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। शव का पोस्टमॉर्टम वाराणसी में किया गया और परिजन सोमवार को शव लेकर घर पहुंचे।
युवक के पिता विनोद तिवारी ने कहा कि उनके बेटे की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और वे इसके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।