Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय लड़की के साथ रिश्ते के चाचा द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को गड़वार थाना क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर दिया कि उसकी 11 वर्षीय नतिनी के साथ पड़ोस के रहने वाले रिश्ते में चाचा द्वारा दुष्कर्म किया गया है।
एएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।