Wednesday , November 20 2024
उद्घाटन करते सीएम योगी

बलरामपुर: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम, मां पाटेश्वरी के दरबार में टेका मत्था

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मां पाटेश्वरी देवी के शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रीराम कथा में भी भाग लिया।

सीएम योगी हेलीकॉप्टर द्वारा अयोध्या से सीधे मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, भवनियापुर-तुलसीपुर में बने हेलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद, वह देवीपाटन मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी और विधायक कैलाशनाथ शुक्ल से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा सीएसआर फंड से निर्मित मां पाटेश्वरी थारू (वनवासी) छात्रावास का लोकार्पण भी किया। उन्होंने छात्रों के बीच वस्त्रों का वितरण किया, जिससे स्थानीय समुदाय के बच्चों को लाभ हुआ।

मुख्यमंत्री का स्वागत और सुरक्षा व्यवस्थाएं
सीएम के दौरे के दौरान बलरामपुर चीनी मिल्स के अध्यक्ष विवेक सरावगी, बलरामपुर फाउंडेशन की न्यासी अवंतिका सरावगी, डीएम पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार, एडीएम प्रदीप कुमार, एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

मां पाटेश्वरी के दरबार में सीएम योगी का दौरा महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा उत्तर प्रदेश सरकार की ग्रामीण और वनवासी समुदायों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मां पाटेश्वरी थारू छात्रावास का लोकार्पण और बच्चों में वस्त्र वितरण जैसे कार्य ग्रामीण विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के निरंतर प्रयासों को उजागर करते हैं।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com