Tuesday , January 7 2025
अमेरिका भारत बैन हटाएगा, पोखरण परमाणु परीक्षण, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, इंदिरा गांधी सेंटर प्रतिबंध, भारत-अमेरिका संबंध, अमेरिकी बैन भारत, परमाणु अनुसंधान संस्थान, US to lift ban on India, Pokhran nuclear tests, Bhabha Atomic Research Center, Indira Gandhi Center for Atomic Research, US-India relations, US ban India, Nuclear research institutions, पोखरण टेस्ट 1998, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर बैन, अमेरिकी प्रतिबंध भारत, परमाणु अनुसंधान संस्थानों पर प्रतिबंध, इंदिरा गांधी रिसर्च सेंटर, Pokhran Test 1998, Bhabha Atomic Research Center ban, US sanctions India, Nuclear research centers ban, Indira Gandhi Research Center, #पोखरण_परीक्षण, #अमेरिकी_प्रतिबंध, #भारत_अमेरिका_संबंध, #परमाणु_अनुसंधान, #BhabhaAtomicResearch, #USIndiaRelations, #PokhranTests, #NuclearResearch,
अमेरिका भारत से हटाएगा बैन

इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च समेत कई संस्थानों पर से हटेगा बैन

वाशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिका ने 1998 में हुए पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद भारत की कई प्रमुख संस्थाओं पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। इस कदम से भारत की परमाणु ऊर्जा और अनुसंधान से जुड़ी संस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय सहयोग में बढ़ावा मिलेगा।

अमेरिकी प्रतिबंधों की सूची में शामिल संस्थाओं में:

  1. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC)
  2. इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (IGCAR)
  3. इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL)
  4. न्यूक्लियर रिएक्टर्स और अन्य विभाग

1998 में भारत के पोखरण में दूसरे परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका ने भारत पर कई आर्थिक और तकनीकी प्रतिबंध लगाए थे। इन प्रतिबंधों के कारण भारतीय संस्थानों को कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सहयोगों से वंचित होना पड़ा था।

वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा:

प्रतिबंध हटने से भारत के परमाणु अनुसंधान और ऊर्जा विकास में तेजी आएगी।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग:

इन संस्थाओं को अब अमेरिका और अन्य देशों के साथ नई साझेदारियों का लाभ मिलेगा।

तकनीकी प्रगति:

प्रतिबंध हटने के बाद आधुनिक तकनीक तक भारत की पहुंच आसान होगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत-अमेरिका के बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों का संकेत है। यह न केवल भारत के लिए लाभदायक है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रभाव को भी मजबूत करेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com