बाराबंकी। एक तरफ देश बैंक की कतार में खड़ा दिखाई दे रहा है और राजनैतिक दल इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं तो वहीं शनिवार को चेकिंग के दौरान बाराबंकी पुलिस की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीब 4 करोड़ 5 लाख 60 हज़ार रुपये की नई करंसी बरामद की है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को बाराबंकी पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर सघन वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था।
रामनगर थाना इलाके में चलाये जा रहे चेकिंग में पुलिस ने चौकाघाट पर तीन संदिग्ध गाड़ियों से 3 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा बरामद किये गए तो वहीं और लोनीकटरा थानाक्षेत्र स्थित त्रिवेदीगंज से 65 लाख से ज्यादा की रकम बरामद की गई है।
एसपी ने बताया कि इसकी जानकारी डीएम व आयकर विभाग को दे दी गई है, वह अपने स्तर से जांच करेंगे। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जो वाहन पकड़े है, इनमें दो वाहन ऐसे है, जो एटीएम कैश वाहन की तरह है जबकि एक निजी वाहन है। फिलहाल इस करोड़ो रुपये की बरामद नई करेंसी को लेकर युवकों से पूछताछ की जा रही है।