मऊ। जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बरात कार हादसा मऊ में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बरात से लौट रही एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे की वजह कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
घटना जामडीह गांव के पास सुबह करीब 6:30 बजे की है। गोरखपुर के बांसगांव से बरात गुरुवार को मधुबन थाना के खीरीकोठा गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बराती शुक्रवार सुबह घर लौट रहे थे। कार संख्या UP53EJ7691 मधुबन-घोसी मार्ग होते हुए गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन की ओर जा रही थी। जामडीह गांव के पास पुलिया पर पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई, जिससे कार पुलिया की रेलिंग से टकराकर खाई में गिर गई।
👉 Read it also : इंडिगो फ्लाइट में तूफानी संकट: 36 हजार फीट पर बर्फीली आफत से टकराकर भी सुरक्षित उतरे पायलट
हादसे में बांसगांव निवासी चंद्रमोल त्रिपाठी उर्फ दीपू (38) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि किशन पांडेय (30), संदीप प्रजापति (30), मदन तिवारी (18) और उनके भाई बिशु तिवारी (19) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलने पर घोसी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link