Saturday , May 24 2025
राधाकृष्णन चाक्यत का निधन, मलयालम सिनेमा में शोक की लहर

फोटोग्राफर और अभिनेता राधाकृष्णन चाक्यत का निधन, मलयालम सिनेमा में शोक की लहर

राधाकृष्णन चाक्यत का निधन मलयालम सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मशहूर फोटोग्राफर और फिल्म ‘चार्ली’ में अपनी दमदार भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले राधाकृष्णन अब हमारे बीच नहीं रहे। 53 वर्षीय कलाकार का शुक्रवार, 23 मई 2025 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पिक्सेल विलेज के संस्थापक और यूट्यूब के ज़रिए फोटोग्राफी सिखाने वाले इस जुझारू व्यक्ति के जाने से कला जगत में शोक की लहर है।

राधाकृष्णन चाक्यत को फोटोग्राफी की दुनिया में एक मार्गदर्शक के रूप में देखा जाता था। पिक्सेल विलेज की टीम ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “हम अपने शिक्षक, मित्र और प्रेरणास्रोत को खो चुके हैं। फोटोग्राफी की इस यात्रा में वह हमारे सबसे बड़े गाइड थे।” यह शब्द केवल टीम की नहीं, बल्कि उन हजारों छात्रों की भावनाओं को भी दर्शाते हैं जो उनसे ऑनलाइन जुड़े थे।

राधाकृष्णन चाक्यत ने 2017 में यूट्यूब चैनल “Pixel Village” की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने फोटोग्राफी के तकनीकी पहलुओं को आसान भाषा में सिखाया। उनके वीडियोज़ फोटोग्राफर्स के लिए किसी डिजिटल गुरुकुल से कम नहीं थे। उन्होंने तकनीक और अनुभव का ऐसा संगम प्रस्तुत किया जिससे न केवल नौसिखिए, बल्कि प्रोफेशनल्स भी लाभान्वित हुए।

फिल्म ‘चार्ली’ (2015) में उन्होंने अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा था। दुलकर सलमान अभिनीत इस फिल्म में उनका किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया। खुद दुलकर सलमान ने भी सोशल मीडिया पर उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और लिखा, “आपके साथ बिताया हर लम्हा याद रहेगा।”

राधाकृष्णन का योगदान केवल कैमरे तक सीमित नहीं था, उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रोजेक्ट्स के लिए क्रिएटिव दिशा भी तय की। उनके निधन पर सिनेमा से जुड़े कलाकारों, तकनीशियनों और प्रशंसकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com