बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हां, अनिरूद्ध ने शुक्रवार की रात पैनल को ईमेल करके जांच में मदद करने की पेशकश की है। वह पहले शीर्ष पदाधिकारी हैं जो खुलकर सामने आये हैं और समिति को मेल किया है।’
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष का जांच में मदद की पेशकश को बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘इससे पहले समिति ने आईपीएल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा को सम्मन नहीं भेजा जो कि पैनल के सामने उपस्थित होना चाहते हैं क्योंकि वे उनके अधिकार क्षेत्र को लेकर सुनिश्चित नहीं थे। अब एक वर्तमान पदाधिकारी ने आगे आकर ईमेल किया है।’
इस मामले में चौधरी की टिप्पणी नहीं ली जा सकी। जौहरी जांच पूरी होने तक अवकाश पर हैं।