सहारनपुर। जनपद के गंगोह के व्यस्तम इलाके में बीकॉम छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ सड़क जाम कर हंगामा किया। कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए थाना पुलिस ने परिजनों को शांत कराया।
मामला मोहल्ला टाकान इलाके का है। क्षेत्र में रहने वाला संजीव का बेटा सागर किशन चंद राजकीय डिग्री कालेज में बीकॉम का छात्र था। बताया जा रहा है कि वह अपने एक साथी के साथ टयुशन सेंटर से घर लौट रहा था।
शिव चौक के पास छात्र पहुंचा तभी दो बाइक पर आये युवकों ने उस पर चाकुओं से कई वार कर गंभीर घायल कर दिया। घटना को देखकर साथी भाग कर सागर के परिवार को जानकारी दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश जहां भाग निकले तो पब्लिक मुकदर्शक बनी रही। मौके पर पहुंचे घरवाले लहुलूहान बेटे को लेकर नजदीक अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख स्थानीय लोगों के साथ हंगामा शुरु कर दिया।
बवाल की जानकारी आये पुलिस के आलाधिकारियों ने कार्यवाही का भरोसा देते हुए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच के साथ एसओजी टीम को लगाया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal