शाहजहापुर। जनपद शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री (कैन्ट) पर आईटी एक्ट के तहत थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहॅुचाने वाला मैसेज अपलोड किया है।
ब्राहमण समाज के पदाधिकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मिले और एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री (कैन्ट) सुशील गुप्ता ने फेसबुक पर ब्राह्मण समाज व हिन्दू समाज को अलग करने की आपत्तिजनक टिप्पणी डाली थी जिसका ब्राहमण समाज विरोध करता है।
ब्राहमण समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले भाजपा नगर मंत्री (कैन्ट) के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर गिरफ्तार करने की मांग की है। सीओ सिटी द्वारा सदर बाजार पुलिस को तुरन्त मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिये।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया की उक्त भाजपा नेता के विरूद्ध धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।