नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के मंत्री अनिल विज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी से बेहतर ब्रांड
बताए जाने संबंधी विवादास्पद बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि हिटलर और मुसोलिनी जैसे तानाशाह भी बहुत शक्तिशाली ब्रांड थे।
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर यह बात कही। हालांकि अनिल विज ने बाद में अपनी इस टिप्पणी को वापस लेते हुए खेद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी से बेहतर ब्रांड हैं और उनके आने से खादी की बिक्री में इजाफा हुआ है जबकि महात्मा गांधी का चित्र भारतीय मुद्रा पर छप जाने से भारतीय रुपये का अवमूल्यन हो गया है। भाजपा ने भी अनिल विज के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताते हुए उससे पल्ला झाड़ लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal