जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर देश की सरहदों की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है।
राजे ने सैन्य अधिकारियों एवं उनके परिजनों को सेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र की जनता को अपनी बहादुर सेना तथा उसके जवानों पर नाज है। उन्होंने कहा कि इन साहसी जवानों की वजह से ही हम स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ हमारे सैनिक देश के अंदर भी राहत एवं बचाव कार्यों सहित विभिन्न अभियानों में भागीदारी कर शांति तथा आपसी सद्भाव की परम्परा को आगे बढ़ाते हैं। सभी देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal