बॉलीवुड की सबसे अच्छी और गुस्सैल माँ का किरदार निभाने वाली किरण खेर आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. आप सभी को बता दें कि किरण का जन्म 14 June 1955 में हुआ था. किरण ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में की और उनकी सभी फिल्मों में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया. आप सभी को बता दें कि किरण बॉलीवुड के बहुत ही शानदार एक्टर अनुपम खेर की पत्नी हैं. किरण एक समय में बहुत तेजी से सुर्ख़ियों में आई थी और वह समय था जब हर जगह रेप को लेकर बातें हो रही थी. जी हाँ, अक्सर ही रेप को लेकर कई अभिनेता और अभिनेत्रियां विवादित बयान दे देते हैं ऐसे में एक बार किरण ने भी विवादित बयान देकर काफी सुर्खियां बटोरी थी.
जी, आप लोगों को याद ही होगा जब एक बार चंडीगढ़ में गैंग रेप हुआ था तब कई लोगों ने बयान दिए थे उन्ही में किरण भी शामिल थी और उनके द्वारा दिए गये विवादित बयान ने खलबली मचा दी थी. जी दरअसल में किरण ने उस समय कहा था कि ‘पीड़िता को खुद अपना ख्याल रखना चाहिए था जिस ऑटो में वह जा रही थी अगर उसमे पहले से लड़के बैठे थे तो उसे नहीं बैठना चाहिए था’ इस तरह के बयान के बाद किरण कई दिनों तक लाइमलाइट में रही थी. किरण अपने अभिनय के लिए काफी फेमस हैं लेकिन उस समय विवादित बयान कि वजह से भी वह सुर्ख़ियों में रही थी. किरण और अनुपम खेर दोनों ही बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. फिलहाल किरण को हमारी तरफ से जन्मदिन की बधाइयाँ.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal