लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग (IT) ने इंडियन पेस्टिसाइड कंपनी के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
इस दौरान ऐशबाग और चिनहट इलाके में कंपनी के कई ठिकानों पर छापे मारे गए। सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है।
टैक्स चोरी की शिकायत के बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कंपनी के दफ्तरों और अन्य ठिकानों पर रेड डाली।
शुरुआती जांच में लाखों रुपये की बेहिसाब नकदी मिलने की सूचना है। IT विभाग ने दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच शुरू कर दी है और कंपनी के लेन-देन की पड़ताल की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इंडियन पेस्टिसाइड कंपनी पर लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के आधार पर इनकम टैक्स विभाग ने यह बड़ा कदम उठाया।
अधिकारियों ने कहा कि बरामद नकदी और दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है और जांच के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
IT विभाग की इस छापेमारी से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है। लखनऊ के ऐशबाग और चिनहट इलाकों में विभाग की टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं।