लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) बैठक में 154 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति, सलेक्शन ग्रेड और कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिए जाने पर मुहर लगी। इसमें चार नामों को छोड़ बाकी सभी पर सहमति बन गई।
2000 बैच के 7 अफसर बने प्रमुख सचिव
वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों में से सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, धनलक्ष्मी के, रंजन कुमार और अनुराग यादव को प्रमुख सचिव बनाया गया। एक अफसर के खिलाफ विभागीय जांच लंबित होने के कारण उनका मामला टाल दिया गया।
2009 बैच के 40 अफसरों को सचिव पद पर प्रमोशन
वर्ष 2009 बैच के 40 अफसरों को विशेष सचिव से सचिव पद पर प्रमोशन दिया गया। इनमें सुभ्रा सक्सेना, सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, डॉ. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा और माला श्रीवास्तव जैसे नाम प्रमुख हैं।
अन्य बैचों को भी मिली सौगात
- 2012 बैच के 51 अफसरों को 13 साल की सेवा पर सलेक्शन ग्रेड।
- 2016 बैच के 38 अफसरों को 9 साल की सेवा पर कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान।
- 2021 बैच के 17 अफसरों को 6600 ग्रेड पे।
पदोन्नति 1 जनवरी से प्रभावी होगी। कुछ अफसरों के खिलाफ जांच के चलते उनके प्रमोशन पर सहमति नहीं बन पाई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal