अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमेरिकी सामान पर भारत द्वारा लगाए जाने वाले भारी टैक्स पर सवाल उठाते हुए साफ कर दिया कि उनके प्रशासन में यह सहन नहीं किया जाएगा। ट्रंप ने कहा, “अगर भारत हमारे सामान पर टैक्स लगाता है, तो हम भी उनके सामान पर वैसा ही टैक्स लगाएंगे।”
मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ (पारस्परिक कर) की नीति को दोहराते हुए कहा कि सभी देशों को समान व्यवहार का सामना करना होगा। उन्होंने कहा, “भारत हमारी चीजों पर 100% टैक्स लगाता है, तो हम भी उन्हें 100% चार्ज करेंगे। वे हमें साइकिल भेजते हैं, हम भी उन्हें साइकिल भेजते हैं, लेकिन उनके टैक्स अधिक हैं।”
व्यापार नीति में बदलाव के संकेत
ट्रंप ने भारत के अलावा ब्राजील का भी जिक्र किया और कहा कि ऐसे देशों पर अमेरिकी प्रशासन सख्ती करेगा। उनके वाणिज्य मंत्री ने भी ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ को अहम बताते हुए कहा कि अब हर देश के साथ वही व्यवहार होगा, जो वे अमेरिका के साथ करेंगे।
यह बयान भारत के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। अगर ट्रंप अपनी इस नीति को लागू करते हैं, तो भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ सकता है।