लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में आज 17,865 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद इसे पारित किए जाने की संभावना है।
कल पेश किए गए इस बजट में सरकार ने विकास योजनाओं और कल्याणकारी कार्यों के लिए बड़ी धनराशि का प्रावधान किया है। वहीं, विपक्षी दलों ने बजट को लेकर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
सदन में आज विपक्ष महंगाई, कानून-व्यवस्था और किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगा। हंगामे की आशंका को देखते हुए सदन में माहौल गरम रहने की संभावना है।
सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है। अब देखना होगा कि सरकार विपक्ष के सवालों का कैसे जवाब देती है और अनुपूरक बजट को बिना रुकावट के पास करा पाती है या नहीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal