Saturday , November 16 2024

शीतलहर से बचाव को लेकर जिलों को बड़ा तोहफा, जिलों को मिली ये बड़ी राशि…


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दी के मौसम के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में योगी सरकार ने शीतलहर से बचाव के लिए विभिन्न जिलों को 20 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की है। यह धनराशि कंबल, अलाव, शेल्टर होम और अन्य राहत कार्यों के लिए आवंटित की गई है, ताकि गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग के लोग ठंड से सुरक्षित रह सकें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, राहत आयुक्त ने गाजीपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर, सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे प्रभावित जिलों के लिए सबसे ज्यादा धनराशि आवंटित की है। कंबल वितरण के लिए 17.55 करोड़ रुपये और अलाव के लिए 1.75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस धनराशि से कुल 351 तहसीलों में राहत कार्यों की शुरुआत की जाएगी।

योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को ठंड से निपटने के लिए अलाव जलाने, शेल्टर होम स्थापित करने और आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। शेल्टर होम और रैन बसेरों पर व्यवस्थापक के नाम और मोबाइल नंबर को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने को कहा गया है। इसके अलावा, सरकार ने ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम पट्टी लगाने का निर्देश दिया है, जिससे कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को अस्थायी आवास, भोजन, वस्त्र और चिकित्सा सुविधा भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति शीतलहर से प्रभावित होकर मर न सके। सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी और ठंड के मौसम में प्रभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com