“CM योगी आदित्यनाथ ने फूलपुर में बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को विकास से कोई लेना-देना नहीं है।”
प्रयागराज (फूलपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल के समर्थन में फूलपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का विकास से कोई संबंध नहीं है। उनका केवल एक ही बयान होता है – “सबका विकास”, लेकिन हकीकत यह है कि विकास सिर्फ सैफई परिवार तक सीमित है।
READ IT ALSO : नेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरू
योगी ने आगे कहा, “हमारी सरकार जब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो समाजवादी पार्टी को इससे परेशानी होती है। लेकिन हम युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। माफियाओं के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और समाजवादी पार्टी को यह बात समझनी चाहिए। उन्होंने दीपक पटेल के नेतृत्व में क्षेत्र में और अधिक विकास कार्य करने का भी आह्वान किया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal