Saturday , January 4 2025

बड़ा खुलासा, इन नोटों को मंहगे सोने में बदलकर कालेधन को कर रहें सफेद

notलखनऊ। सोने के दाम में रात भर में पांच हज़ार रूपए की बढ़ोतरी हो गई। सोना मंगलवार की रात तक 30 हज़ार प्रति दस ग्राम में बिक रहा था वह सोमवार की सुबह से 35 हज़ार में बिकने लगा।

सोने के दाम में अचानक आई बढ़ोतरी से शादी ब्याह के मौसम में आम जनता परेशानी में पड़ गई है। सोना व्यापारियों की मानें तो सोने के भाव में गिरावट कब होगी इसके बारे में कहा नहीं जा सकता।

एक दिन पहले मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए तो उसका परिणाम सोने के दाम में अचानक आई बढ़ोतरी है। लखनऊ में सोना 35 हज़ार पहुंच गया, मुम्बई में यह 34 हज़ार और दिल्ली में 42 हज़ार प्रति दस ग्राम बेचा जा रहा है।

sssssसोने की मांग बढ़ने से दाम बढे

इंदिरानगर के भूतनाथ बाज़ार के सराफा व्यापारी अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा की 500 और 1000 के नोट बंद होने की सूचना जैसे ही जारी हुई वैसे ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। रात में सोने खरीदने के लिए ग्राहक पहुँचने लगे। अचानक मांग बढ़ने की वजह से दाम बढ़ गए हैं।
नहीं घटेंगे दाम
अमिताभ ने बताया की अभी दाम कम होने के आसार नहीं। जब तक रूपए को लेकर जो असमंजस और मारा मारी है वह ख़त्म नहीं होगा तब तक सोने के दाम में गिरावट नहीं होगी।
नोट के बदले रखेंगे सोना

कालाधन रखने वालों की नयी चाल से पीएम मोदी की योजना को तगड़ा झटका लगा है। 500 व 1000 के नोट रखने की वजह यह लोग सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं। खास बात है कि सोने की खरीदारी हो जाने के बाद उनका पैसा नम्बर एक का हो जायेगा। बाद में जब स्थिति सामान्य होगी तो सोने को बेच कर नगद लेना आसान होगा।

हजारों करोड़ों का हो रहा निवेश
दो दिन में ही पूर्वांचल में हजारों करोड़ निवेश की बात सामने आ रही है। नाम न छापने की शर्त पर सुनार ने बताया कि हम ग्राहकों से स्पष्ट कर लेते हैं कि उनका पैसा नम्बर एक या दो का है।

इसके बाद ही दाम तय होता है। जिस तरह से नम्बर दो का पैसा मार्केट में निकल रहा है उससे लगता है कि एक दिन में ही सोने की कीमत 50 हजार प्रति ग्राम को पार कर जायेगी। फिलहाल पीएम मोदी की नयी नीति से सोने का व्यापार करने वालों के अच्छे दिन आ गये हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com