Wednesday , February 19 2025
संभल हिंसा, संभल हिंसा 2024, कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, पुलिस कार्रवाई संभल, हिंसा में चिह्नित लोग, मस्जिद सुरक्षा संभल, संभल खुफिया इनपुट, भीड़ हिंसा संभल, Sambhal violence, Sambhal violence 2024, Commissioner Anjaneya Kumar Singh, police action Sambhal, identified individuals violence, mosque security Sambhal, Sambhal intelligence input, mob violence Sambhal, संभल हिंसा खबर, संभल पुलिस रिपोर्ट, मस्जिद हिंसा 2024, खुफिया इनपुट संभल, भीड़ की पहचान संभल, Sambhal violence news, Sambhal police report, mosque violence 2024, intelligence input Sambhal, mob identification Sambhal, संभल हिंसा तस्वीरें, मस्जिद सुरक्षा की तस्वीर, संभल पुलिस कार्रवाई, हिंसा में भीड़ की तस्वीरें, Sambhal violence images, mosque security pictures, Sambhal police action, mob violence photos, संभल हिंसा 2024, पुलिस और खुफिया जानकारी, मस्जिद सुरक्षा, भीड़ हिंसा, चिह्नित लोग, Sambhal violence 2024, police and intelligence, mosque security, mob violence, identified individuals,
संभल हिंसा पर बोलते हुए कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह

संभल हिंसा में बड़ा खुलासा: 400 लोगों की पहचान,खुफिया इनपुट से टली बड़ी अनहोनी

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हुई हिंसा पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। संभल हिंसा पर बोलते हुए कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को इस हिंसा का खुफिया इनपुट पहले ही मिल चुका था। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने मस्जिद के पास भीड़ को रोकने में सफलता पाई और संभावित बड़े हमले को टाल दिया।

कमिश्नर ने बताया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक, भीड़ का इरादा मस्जिद में घुसकर हमला करने का था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मस्जिद से महज 10 फीट की दूरी पर भीड़ को रोक दिया। अगर ऐसा न किया जाता, तो घटना और भी गंभीर हो सकती थी।

पुलिस ने हिंसा में शामिल अब तक 400 लोगों को चिह्नित कर लिया है। इन सभी पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसियों की सतर्कता ने इस घटना को एक बड़ी त्रासदी बनने से रोका।

संभल पुलिस हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसके अलावा, पुलिस ने क्षेत्र में शांति बहाल करने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं।

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com