Sunday , December 29 2024
BJP MLA Mahesh Trivedi’s statement, Election speech by Mahesh Trivedi in Kanpur, Controversial statement by BJP MLA on terrorism and Muslims, Hindu-Muslim issue in UP Election 2024, BJP MLA’s statement on Muslims in election rally, भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का बयान, कानपुर में महेश त्रिवेदी का चुनावी भाषण, आतंकवाद और मुसलमानों पर भाजपा विधायक का विवादित बयान, यूपी चुनाव 2024 में हिंदू-मुस्लिम मुद्दा, चुनावी सभा में भाजपा विधायक का मुसलमानों पर बयान
भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी

BJP विधायक का बड़ा बयान, बोले – हर आतंकवाद मुसलमान ही है”

“BJP विधायक महेश त्रिवेदी का विवादित बयान: कानपुर की सभा में बोले हर आतंकवाद मुसलमान है। जानें क्या है उनकी पूरी बात और इस पर देश की प्रतिक्रिया

कानपुर। आगामी चुनावों की सरगर्मियों के बीच BJP विधायक महेश त्रिवेदी का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसने नई बहस को जन्म दिया है। कानपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम ये नहीं कह सकते कि हर मुसलमान आतंकवादी है, लेकिन हर आतंकवाद मुसलमान ही है।” इस बयान ने न केवल स्थानीय समुदाय में बल्कि देशभर में तीखी प्रतिक्रिया उत्पन्न की है।

“BJP विधायक महेश त्रिवेदी ने कानपुर में एक चुनावी सभा में कहा कि ‘हर आतंकवाद मुस्लिम है’। उन्होंने देश में हिंदुओं के बंटवारे पर चिंता जताई और धार्मिक सुरक्षा का आश्वासन दियाl”

त्रिवेदी ने अपने भाषण में हिंदू समुदाय के बंटवारे और उनके प्रति हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “देश में हिंदुओं को बांटा और काटा जा रहा है। अब हमें न बंटने की जरूरत है और न ही कटने की।” उन्होंने वादा किया कि धर्म के मार्ग पर चलने वालों की रक्षा करना उनका कर्तव्य है और उनकी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है।

त्रिवेदी के इस बयान पर कई राजनेताओं ने प्रतिक्रिया दी है, कुछ ने उनके इस बयान को चुनावी रणनीति के रूप में देखा है, तो कुछ इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक भड़काऊ बयान मान रहे हैं। हालाँकि, त्रिवेदी ने इस पर कोई सफाई नहीं दी, जिससे विवाद और बढ़ गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।

रिपोर्ट: मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com