लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में लौटती है, तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा बन जाएगा।
चुनावी जनसभाएं
योगी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं कीं। उन्होंने रामगढ़, विजयपुर, सांबा, आरएस पुरा, सुचेतगढ़ और बिश्नाह में भाजपा के उम्मीदवारों को जीताने की अपील की। खराब मौसम के बावजूद, उन्होंने मोबाइल संदेश के माध्यम से छंब से भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के लिए वोट मांगे।
आतंकवाद और पाकिस्तान पर कटाक्ष
सीएम योगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा हो चुका है और पत्थरबाज गायब हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर आरोप लगाया कि इन दलों ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद का वेयर हाउस बना दिया था। योगी ने कहा कि अब पाकिस्तान में लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष हो रहा है और बलूचिस्तान भी पाकिस्तान से अलग होने की आवाज उठा रहा है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
केंद्र सरकार की योजनाएं
सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जबकि पाकिस्तान में लोगों को रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आतंकवाद और अन्य समस्याओं को बढ़ावा दिया है।
कांग्रेस और अन्य दलों पर तंज
योगी ने कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों की तरह काम कर रही हैं, जो केवल अपने स्वार्थ के लिए काम करती हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की बात करने वाले नेताओं से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कांग्रेस आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीतियों का समर्थन करती है।
योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि भाजपा की वापसी से जम्मू-कश्मीर में विकास और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने आगामी चुनाव को भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और कार्यकर्ताओं को जीत की दिशा में काम करने की अपील की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal