Thursday , November 28 2024
यूपी में बाबू बर्खास्त, UP Babus Dismissed, एटा कासगंज बर्खास्तगी, Etah Kasganj Dismissal, 30 साल पुरानी भर्ती, 30 Year Old Recruitment, योगी सरकार कार्रवाई, Yogi Government Action, बाबू सैलरी रिकवरी, Babus Salary Recovery, बिना आदेश के नौकरी, Job Without Orders, यूपी सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई, UP Government Employee Action, यूपी बाबू बर्खास्तगी, UP Babus Dismissal, एटा कासगंज सरकारी कार्रवाई, Etah Kasganj Government Action, योगी सरकार सख्त कदम, Yogi Government Strict Action, सरकारी कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता, Irregularities in Government Recruitment, बाबू सैलरी रिकवरी आदेश, Babus Salary Recovery Orders, 30 साल पुरानी सरकारी भर्ती, 30 Year Old Government Recruitment,
योगी सरकार सख्त कदम

योगी सरकार का बड़ा कदम, एटा में 24 बाबू बर्खास्त

एटा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 साल पहले बिना किसी सरकारी आदेश के नौकरी पाने वाले 24 बाबू को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई एटा जिले में की गई, जिसमें 13 बाबू एटा जिले से और 11 कासगंज जिले से हैं (जो तब एटा जिले का हिस्सा था)।

इन बाबूओं में से 15 लिपिक तो अब तक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन अन्य बाबू अब भी सेवा में हैं। योगी सरकार ने इन सभी बाबूओं से अवैध तरीके से प्राप्त सैलरी की रिकवरी का आदेश भी जारी कर दिया है। यह कदम उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो बिना किसी आदेश के सरकारी पदों पर नियुक्त हो जाते हैं।

इन बाबूओं ने 1993 से 1995 के बीच बिना उचित आदेश के सरकारी पदों पर नौकरी की और अब योगी सरकार ने इन्हें बर्खास्त कर दिया है। सरकार ने इनसे सैलरी की रिकवरी के आदेश जारी किए हैं, और इस कदम से यह साबित होता है कि सरकार अपने कर्मचारियों की नियुक्तियों और वेतन के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि योगी सरकार भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है, चाहे मामला कितना भी पुराना क्यों न हो। उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाओं को लेकर भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com