“सीएम योगी ने महाकुम्भ में स्वच्छताकर्मियों, नाविकों और स्वच्छाग्रहियों को किट, लाइफ जैकेट और सुरक्षा बीमा सर्टिफिकेट वितरित किए। स्वच्छता कुम्भ कोष के तहत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।”
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार के महाकुम्भ की तैयारियां पहले से कहीं अधिक भव्य और सुरक्षा से युक्त हो रही हैं। महाकुम्भ में स्वच्छताकर्मियों, नाविकों और स्वच्छाग्रहियों को उनके कठिन कार्य और योगदान के लिए किट, लाइफ जैकेट और सुरक्षा बीमा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं।
सीएम योगी ने की स्वच्छताकर्मियों की सुरक्षा की पहल
स्वच्छताकर्मियों और नाविकों का कहना है कि इस बार का आयोजन अब तक का सबसे भव्य है, जिसमें उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। स्वच्छताकर्मी पवन ने कहा, “मैं कई सालों से सफाई का कार्य कर रहा हूं, लेकिन इस बार जैसा आयोजन और हमारी सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम पहले कभी नहीं देखे। सीएम योगी ने हम सफाईकर्मियों और नाविकों के बारे में सोचा और हमें किट, लाइफ जैकेट और बीमा का प्रमाणपत्र दिया।”
स्वच्छता कुम्भ कोष के तहत सुरक्षा व्यवस्था
महाकुम्भ में कार्यरत सभी स्वच्छताकर्मियों, नाविकों और स्वच्छाग्रहियों के लिए सीएम योगी के निर्देश पर सुरक्षा बीमा सर्टिफिकेट दिए गए हैं। इसके साथ ही स्वच्छता कुम्भ कोष के माध्यम से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जा रही है, ताकि इन कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति में मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें : आरक्षण के लिए धर्म परिवर्तन संविधान के साथ धोखा: सुप्रीम कोर्ट
स्वच्छता मित्रों का आभार
स्वच्छाग्रही ज्योति ने बताया, “सीएम योगी के हाथों से बीमा सर्टिफिकेट और किट पाकर हम बहुत खुश हैं। हम पूरे जोश के साथ महाकुम्भ को स्वच्छ बनाने के लिए काम करेंगे।” नाविक नरेश कुमार निषाद ने कहा, “सीएम योगी की ओर से लाइफ जैकेट मिलना हमारे लिए बड़ी राहत है। पहले किसी सरकार ने हमारे बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अब हमें सुरक्षा और सम्मान दोनों मिला है।”
महाकुम्भ के आयोजन में स्वच्छता और सुरक्षा की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जो इस बार के आयोजन को और भी यादगार बना रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को मिल रही सुरक्षा और सम्मान का ये पहल उदाहरण प्रस्तुत करता है कि सरकार अपने कर्मचारियों और सेवकों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहती है।