जर्मनी में गुरु नानक देव को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला है. पार्टी ने कांग्रेस को 1984 के सिख दंगों की याद दिलाई है. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और आरपी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी को अपने मुंह से गुरु नानक देव का नाम नहीं लेना चाहिए. किस मुंह से वह गुरु नानक देव की सोच को अपनी सोच बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अपनी एक सोच है जिन्होंने 1984 में दिल्ली की सड़कों पर कत्लेआम कराया.
आरपी सिंह ने कहा, राहुल गांधी के इस बयान से सिख समुदाय स्तब्ध है कि कैसे उनकी सोच गुरु नानक देव की सोच से मिलती है. क्योंकि कांग्रेस की सोच हमेशा से देश को बांटने की रही है. कांग्रेस का चेहरा देखते ही 1984 के नरसंहार की याद आती है. पंजाब में बांटने की राजनीति की याद आती है. वह बयान याद आता है जिसमें दिवंगत राजीव गांधी ने इंदिरा गांधी की हत्या और सिंखों के खिलाफ हिंसा पर कहा था कि अगर बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.
भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना कि 1947 से लेकर 2018 तक कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया चाहे वह धर्म के नाम पर हो जाति के नाम पर हो. इनकी राजनीति सिर्फ वोट बंटोरने की रही है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. राहुल पर पलटवार करते हुए नकवी ने कहा, ‘नादान दोस्त से अक्लमंद दुश्मन ज्यादा अच्छा होता है, लेकिन यह कहावत उलट गई है. अब नादान दुश्मन हो तो उसका इलाज तो कुछ हो नहीं सकता. जिस तरह से पिछले कई दिनों से राहुल गांधी विदेश की धरती से भारत को बदनाम कर करने का काम कर रहे हैं, उससे एक बात साफ है कि उन्हें किसी ने देश की छवि धूमिल करने की सुपारी दे रखी है.’
भारतीय अर्थव्यवस्था की तुलना चीन से करने पर भाजपा नेता ने कहा कि राहुल अपनी पार्टी और अपने सामंती परिवार का 50 सालों का हिसाब-किताब पढ़ लें. जिस परिवार का इतिहास दागी हो, भूगोल बागी हो, उसके मुंह से इसी तरह की भाषा और बातें निकलेंगी. 50 महीनों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तरक्की की है. देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति बिना भेदभाव के तरक्की की रोशनी पहुंची है. यह बात कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आज देश में नौकरी की नहीं है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हर किसी का विकास हो. उन्होंने कहा कि आपने कभी नहीं सुना होगा कि भारतीय हिंसा की बात करते हैं. आज पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, ये सरकार आपकी ही है.’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal