Thursday , December 5 2024

BJP ने खरीदी 248 बाइक, नेता बने अनजान

ami-bikeगोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नोटबंदी के इस दौर में भाजपा ने एक साथ 248 बाइक्स की खरीददारी करके सबको चौंका दिया है। 

जंगल चंवरी में भाजपा के स्टीकर लगी TVS कंपनी की 248 बाइक खड़ी हैं। इनमें से करीब 188 बाइकों का पंजीयन भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के बेनीगंज नाम पर किया गया है।

सभी गाडिय़ां सफ़ेद कलर की हैं, साथ ही उनकी पेट्रोल टंकी पर कमल के फूल का निशान है। सभी बाइक्स को आरटीओ से यूपी 53 सीएच सीरीज का नंबर मिला है। सभी 248 बाइक्स की कुल कीमत 92 लाख रुपये है।

जब बेनीगंज भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल से बात की गई तो उन्होंने मामले की कोई जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया। BJP द्वारा इतनी बड़ी संख्या में बाइक्स खरीदना संदेहास्पद है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com