Thursday , January 9 2025

सिस्टम से ब्लैक मनी और करप्शन साफ करना अहम एजेंडा : मोदी

moनई दिल्ली । नोटबंदी के तमाम विरोधों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर काला धन हटाने की कोशिशों को सही ठहराया है।

मोदी ने कहा, ‘सिस्टम से ब्लैक मनी और करप्शन खत्म करना मेरा प्रमुख एजेंडा है ताकि लोगों के लिए ज्यादा रोजगार पैदा किए जा सकें।’

मोदी कुआलालंपुर में आयोजित ‘इकोनॉमिक टाइम्स एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव 2016’ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे। प्रोग्राम में मलेशिया के पीएम नजीब रज्जाक भी थे। पीएम मोदी ने कहा, ‘मौजूदा वक्त में भारत एक आर्थिक बदलाव का गवाह है। हम डिजिटल और कैशलेस इकोनॉमी की ओर बढ़ रहे हैं।’

सिस्टम से ब्लैक मनी और करप्शन खत्म करना मेरा प्रमुख एजेंडा है। मोदी ने कहा, सरकार भारत में फॉरेन इन्वेस्टमेंट बढ़ाने को लेकर काफी कदम उठा रही है। सरकार टैक्स सिस्टम में बदलाव कर जीएसटी लाने जा रही है। बिल को संसद ने पास कर दिया है। संभवत: इसे 2017 में लागू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत केवल एक अच्छी जगह नहीं है बल्कि यहां इन्वेस्ट करने का आपका फैसला सही साबित होगा। फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) के लिए हमने कई सेक्टरों के दरवाजे खोले हैं और कई में निवेश की लिमिट बढ़ाई है। बीते ढाई साल में भारत में एफडीआई 130 बिलियन डॉलर (8 लाख 77 हजार करोड़ रु.) हो चुका है।

मेक इन इंडिया के बारे में मोदी ने कहा, इस इनीशिएटिव का मकसद भारत को मैन्यूफेक्चरिंग, डिजाइन और इनोवेशन में ग्लोबल हब बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत, दुनिया की छठी सबसे बड़ी मैन्यूफेक्चरिंग कंट्री बन चुका है। भारत में बिजनेस लगाने के नियमों को सरल बनाया गया है। हमारी कोशिशों के असर को दुनियाभर के मार्केट में देखा जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com