Saturday , January 4 2025

मैनें अपने हाथों से की है अपराधियों की हत्या: रोड्रिगो दुतेरते

मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेरते ने उद्योगपतियों के सामने दिए एक भाषण में अवैध नशीले पदार्थों के उन्मूलन के अपने अभियान पर चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने खुद संदिग्ध अपराधियों की हत्या की थी।

दुतेरते के 30 जून को राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक इस अभियान के तहत पुलिस और अज्ञात हमलावरों ने हजारों लोगों की हत्या की है।

दुतेरते ने कहा कि जब वह दक्षिणी शहर दवाओ के मेयर थे, तब उन्होंने ऐसी ही कोशिशों का नेतृत्व किया था। इस बड़े शहर पर उन्होंने लगभग 20 साल तक शासन किया था।

फिलीपींस के राष्ट्रपति भवन में भाषण देते हुए दुतेरते ने कहा कि दवाओ में मैं इसे खुद अंजाम दिया करता था। मैं ऐसा पुलिस को यह दिखाने के लिए करता था कि जब मैं इसे कर सकता हूं तो आप क्यों नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि मैं मोटरसाइकिल पर बैठकर सड़कों पर गश्त करता था और विवादों की तलाश में रहता था ताकि मैं किसी की हत्या कर सकूं।

दुतेरते ने अपनी अपराध-रोधी क्रूर तरकीबों की आलोचना का भी जवाब देते हुए कहा  कि मैं मानवाधिकारों की वजह से और ओबामा समेत लोगों के डर से अभियान को रोक दूंगा, तो माफ कीजिएगा, मैं ऐसा नहीं करने वाला।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com