नई दिल्ली। लेनोवो ने भारत में अपना लेनेवो के6 नोट स्मार्टफोन पेश कर दिया है।
इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। लेनोवो के6 नोट में 5.5 इंच का फुल एचडी (1920*1080 पिक्सल) आईपीएस डिसप्ले है।
यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। एक वेरिएंट में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और दूसरे में 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज होगी। फिलहाल कंपनी ने 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ही लॉन्च किया है।
इसकी कीमत 13,999 रुपये है ।इस फोन में128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। लेनेवो के6 नोट में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। लेनोवो के6 नोट 17 दिसंबर से रिटेल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लेनोवो के6 नोट से पहले कंपनी ने हाल ही में लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन को भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal