“बीजेपी ने राहुल गांधी पर महाराष्ट्र चुनावी रैली में झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की। बीजेपी ने मांग की कि उन पर कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की जाए।”
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी चुनावी रैलियों में झूठे बयान देकर बीजेपी की छवि धूमिल कर रहे हैं और संविधान को लेकर निराधार आरोप लगा रहे हैं।
केंद्रीय विधि और न्याय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात कर यह शिकायत की है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में 6 नवंबर को आयोजित जनसभा में बीजेपी के खिलाफ झूठे बयान दिए, जिसमें उन्होंने संविधान को नष्ट करने की बातें कहीं।
READ IT ALSO : महाराष्ट्र चुनाव 2024: MVA, महायुति और भाजपा के वादों की जंग – किसके संकल्प पत्र में है जनता के लिए असली रंग
बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी इस तरह के बयान देने के आदी हो गए हैं और निर्वाचन आयोग द्वारा चेतावनी के बावजूद वह ऐसा करना जारी रखे हुए हैं। इसी कारण बीजेपी ने मांग की है कि उन पर धारा 353 के तहत FIR दर्ज की जाए।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे। पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल