Wednesday , February 19 2025
मुंबई कैश कांड, विनोद तावड़े, बीजेपी और MVA विवाद, सुधांशु त्रिवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस, महाविकास अघाड़ी, चुनाव आयोग, बीजेपी आरोप, MVA आरोप, कैश कांड झूठ, बीजेपी झूठ फैलाने का आरोप, Mumbai cash scandal, Vinod Tawde, BJP and MVA controversy, Sudhanshu Trivedi press conference, Maha Vikas Aghadi, Election Commission, BJP allegations, MVA accusations, Cash scandal false, BJP spreading lies allegations, मुंबई कैश कांड, विनोद तावड़े आरोप, बीजेपी और महाविकास अघाड़ी, सुधांशु त्रिवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस, Mumbai cash scandal, Vinod Tawde allegations, BJP and Maha Vikas Aghadi, Sudhanshu Trivedi press conference,
सुधांशु त्रिवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए

मुंबई कैश कांड पर बीजेपी ने MVA पर किया पलटवार, कहा- झूठ फैलाकर हार से बचने की कोशिश

“मुंबई कैश कांड: बीजेपी ने MVA के आरोपों को बताया झूठा, कहा- हार से बचने के लिए फैला रहे हैं अफवाह!”

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी नेता विनोद तावड़े के खिलाफ कैश कांड का मामला तूल पकड़ चुका है। बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी (MVA) पर पलटवार करते हुए इन आरोपों को झूठा और आधारहीन बताया है। दरअसल, आरोप है कि विनोद तावड़े को मुंबई में वोटरों को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे महाविकास अघाड़ी की साजिश बताया है, जो अपनी हार से बचने के लिए झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “महाविकास अघाड़ी हार के डर से झूठ फैलाकर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही है। विनोद तावड़े होटल में अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे, लेकिन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें घेर लिया।” उन्होंने कहा कि CCTV फूटेज से साफ हो जाएगा कि तावड़े ने कुछ गलत नहीं किया था।

बीजेपी का यह भी कहना है कि इस तरह के आरोपों के पीछे महाविकास अघाड़ी की रणनीति है, जो आने वाले चुनावों में अपनी हार को छुपाने के लिए इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। बीजेपी ने चुनाव आयोग से इस मामले में निष्पक्ष जांच की अपील की है।

वहीं, महाविकास अघाड़ी के नेता इस मामले को लेकर बीजेपी पर लगातार आरोप लगा रहे हैं, और चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस विवाद ने मुंबई में चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com