उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान हुए 1400 करोड़ रुपये के स्मारक घोटाले में वाराणसी के अजगरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक टी राम फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विधायक टी राम को जांच के सिलसिले में तलब किया है।
यह घोटाला लोक निर्माण विभाग के कार्यों से जुड़ा हुआ है, जिसमें तत्कालीन प्रमुख अभियंता त्रिभुवन राम को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है, जिससे राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। मामले के अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी कार्रवाई की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : DGP ने एनकाउंटर के मामलों में सख्ती से पालन के लिए दिशानिर्देश जारी किए
स्मारक निर्माण में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के चलते यह मामला मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है, और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal