Saturday , December 28 2024
विनोद तावड़े, भाजपा महासचिव, वोटर्स को पैसे बांटना, चुनाव आयोग, महाराष्ट्र चुनाव, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, भाजपा आरोप, BVA आरोप, राजनीति में भ्रष्टाचार, नासिक होटल 2 करोड़, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, चुनावी साजिश, Vinod Tawde, BJP General Secretary, distributing money to voters, Election Commission, Maharashtra elections, Representation of the People Act, BJP allegations, BVA accusations, Political corruption, Nasik hotel 2 crores, Maharashtra Assembly Elections, Election conspiracy, विनोद तावड़े होटल, चुनाव आयोग की कार्रवाई, भाजपा कार्यकर्ता, चुनावी गड़बड़ी, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, Vinod Tawde hotel, Election Commission action, BJP workers, Election fraud, Maharashtra Assembly Elections,
विनोद तावड़े भाजपा महासचिव

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप, चुनाव आयोग ने दर्ज की FIR

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनके ऊपर चुनाव आयोग ने पैसे बांटने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तावड़े के कमरे से चुनाव आयोग ने 9 लाख रुपये और अन्य कागजात बरामद किए हैं। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसमें तावड़े और भाजपा के उम्मीदवार राजन नाइक को आरोपी बनाया गया है।

बवंडर तब मचा जब बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के नेताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े ने होटल में वोटर्स को पैसे बांटे। उनका कहना है कि तावड़े के साथ भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे और पैसे बांटने के आरोप लगाए गए। इस घटना को लेकर BVA कार्यकर्ताओं और भाजपा के बीच जोरदार विवाद हुआ, जिसके बाद कुछ वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हो गईं।

विनोद तावड़े ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में शामिल होने आए थे और चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं, विपक्षी दलों ने इस घटना को लोकतंत्र के लिए खतरनाक करार देते हुए तावड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

महाराष्ट्र में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। इससे पहले भी कई स्थानों पर भारी मात्रा में पैसे की बरामदगी हो चुकी है, जैसे कि नासिक में 2 करोड़ रुपये और नवी मुंबई में 2.5 करोड़ रुपये की राशि। चुनाव आयोग और पुलिस की जांच अभी जारी है और यह साफ किया जाएगा कि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com