लखनऊ। लखनऊ आये केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह ने परिवर्तन यात्रा समापन समारोह में उन्होंने कहा कि इस यात्रा को जैसी सफलता मिली वैसी अब तक किसी यात्रा को नहीं मिली। UP में यह सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
इस परिवर्तन यात्रा में बीजेपी नेताओं ने करीब 2 करोड़ लोगों से सीधा संवाद किया। यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी ने 6 जनसभाओं को भी संबोधित किया।
परिवर्तन यात्रा दोपहर 1 बजे मोती महल लॉन में पहुंची। वहां से गृहराज्य मंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमाभारती और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य गाजे-बाजे के साथ हजरतगंज चौराहा पहुंचे। यहां महात्मा गांधी, सरदार पटेल और अन्य महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के बाद यात्रा का समापन हुआ।
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पंचकुंडलीय यज्ञ और बानरों को भोज कराया जाएगा और लोगों में प्रसाद वितरण किया जाएगा।