“BJP ने ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश करते हुए सदन में अनुशासनहीनता पर कड़ा रुख अपनाया है। 20 सांसदों की गैरहाजिरी पर नोटिस भेजने की तैयारी। जानें पूरी खबर।”
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सदन में ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश किया, जो भारतीय राजनीति को नई दिशा देने की ओर बढ़ाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। लेकिन इस अहम मौके पर पार्टी के 20 सांसद सदन से गैरहाजिर पाए गए। इसे लेकर पार्टी ने अब सख्त कार्रवाई का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक, इन 20 सांसदों को जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा। BJP का मानना है कि इस तरह के महत्वपूर्ण विधेयकों के दौरान सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य है। यह मुद्दा तब उठा, जब विपक्ष ने सदन में BJP की अनुशासन नीति पर सवाल उठाए।
‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक का उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एक साथ कराना है। इससे न केवल समय और संसाधन बचेंगे, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में भी सुगमता आएगी।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “यह सांसदों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे ऐतिहासिक विधेयकों के समय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। पार्टी इसे हल्के में नहीं ले सकती।”
इससे पहले भी BJP ने सांसदों की गैरहाजिरी पर चिंता जताई थी। अब पार्टी इस मुद्दे पर और सख्ती दिखाने की योजना बना रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल