Thursday , February 20 2025
BJP नोटिस, एक देश एक चुनाव बिल, सदन से गैरहाजिर सांसद, भारतीय राजनीति, BJP सांसद अनुशासन, वन नेशन वन इलेक्शन, संसद की कार्यवाही, BJP कार्रवाई, BJP notice, One Nation One Election Bill, MPs absent in Parliament, Indian politics, BJP MPs discipline, One Nation One Election, Parliament proceedings, BJP strict action, BJP सांसद नोटिस, संसद से गैरहाजिर, एक देश एक चुनाव कानून, भारतीय जनता पार्टी अनुशासन, सांसदों की गैरहाजिरी, BJP विधेयक पेश, BJP MP notice, absent MPs in Parliament, One Nation One Election law, BJP discipline action, absent parliamentarians, BJP bill presentation,
भाजपा के 20 सांसद सदन से रहे गैरहाजिर

BJP अपने 20 गैरहाजिर सांसदों को भेजेगी नोटिस, ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश होने पर उठे सवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सदन में ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश किया, जो भारतीय राजनीति को नई दिशा देने की ओर बढ़ाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। लेकिन इस अहम मौके पर पार्टी के 20 सांसद सदन से गैरहाजिर पाए गए। इसे लेकर पार्टी ने अब सख्त कार्रवाई का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक, इन 20 सांसदों को जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा। BJP का मानना है कि इस तरह के महत्वपूर्ण विधेयकों के दौरान सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य है। यह मुद्दा तब उठा, जब विपक्ष ने सदन में BJP की अनुशासन नीति पर सवाल उठाए।

‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक का उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एक साथ कराना है। इससे न केवल समय और संसाधन बचेंगे, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में भी सुगमता आएगी।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “यह सांसदों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे ऐतिहासिक विधेयकों के समय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। पार्टी इसे हल्के में नहीं ले सकती।”

इससे पहले भी BJP ने सांसदों की गैरहाजिरी पर चिंता जताई थी। अब पार्टी इस मुद्दे पर और सख्ती दिखाने की योजना बना रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com