Monday , December 30 2024
प्रियंका गांधी, बिहार डबल इंजन, बीजेपी सरकार, युवाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी, बिहार राजनीति, कांग्रेस बनाम बीजेपी, रोजगार संकट, बिहार के युवा, Priyanka Gandhi, Bihar double engine, BJP government, youth atrocities, unemployment, Bihar politics, Congress vs BJP, employment crisis, Bihar youth, प्रियंका गांधी का भाषण, बिहार में डबल इंजन सरकार, युवाओं पर बीजेपी की नीति, बेरोजगारी पर कांग्रेस का हमला, बिहार राजनीति में कांग्रेस, Priyanka Gandhi speech, double engine government in Bihar, BJP policies on youth, Congress attack on unemployment, Congress in Bihar politics, #प्रियंका_गांधी #बिहार_राजनीति #डबल_इंजन_सरकार #युवाओं_पर_अत्याचार #बेरोजगारी #कांग्रेस_बीजेपी_विवाद, #PriyankaGandhi #BiharPolitics #DoubleEngineGovernment #YouthAtrocities #Unemployment #CongressVsBJP,
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी

‘बिहार में बीजेपी का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक’: प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की डबल इंजन सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने इसे युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक करार दिया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि बिहार के युवा नौकरी, शिक्षा और रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रही है।

प्रियंका गांधी ने कहा, “बीजेपी का डबल इंजन केवल प्रचार का साधन है। यह युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनकी आकांक्षाओं को कुचल रहा है। सरकारी भर्तियों में देरी और रोजगार योजनाओं में भ्रष्टाचार ने प्रदेश के युवाओं को निराश कर दिया है।”

अपने भाषण में प्रियंका गांधी ने युवाओं से जुड़े कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ रही है और सरकार केवल झूठे वादे कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं की आवाज को बुलंद करेगी और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी।

प्रियंका गांधी के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल राजनीतिक बयानबाजी कर रही है और जनता को गुमराह कर रही है। बीजेपी ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विकास को प्राथमिकता देने का दावा किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com