Monday , December 30 2024
मेलबर्न टेस्ट, टीम इंडिया हार, यशस्वी जयसवाल, खराब अंपायरिंग, IND vs AUS टेस्ट अपडेट्स, भारतीय क्रिकेट टीम, चौथा टेस्ट मैच, क्रिकेट समाचार, यशस्वी की पारी, दिग्गज फेल, Melbourne Test, Team India defeat, Yashasvi Jaiswal, poor umpiring, IND vs AUS Test updates, Indian cricket team, 4th Test match, cricket news, Yashasvi innings, star players failed, ________________________________________ मेलबर्न टेस्ट हार, यशस्वी जयसवाल पारी, भारतीय टीम खराब प्रदर्शन, क्रिकेट अंपायरिंग विवाद, चौथा टेस्ट, Melbourne Test loss, Yashasvi Jaiswal innings, Indian team poor performance, cricket umpiring controversy, fourth Test, ________________________________________ #MelbourneTest #TeamIndia #INDvsAUS #CricketNews #YashasviJaiswal #PoorUmpiring #TestCricket #IndianCricketTeam #MelbourneTest2024,
मेलबर्न टेस्ट के 5वें दिन टीम इंडिया की हार

IND vs AUS 4th Test: टीम इंडिया की हार, यशस्वी का संघर्ष और अंपायरिंग विवाद चर्चा में

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए IND vs AUS चौथे टेस्ट के पांचवें दिन भारत को हार का सामना करना पड़ा। 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल 230 रन ही बना सकी। खराब अंपायरिंग और प्रमुख बल्लेबाजों के फेल होने ने भारत की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया।

युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 78 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिल पाया। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।

मैच के दौरान कई विवादास्पद अंपायरिंग निर्णय देखने को मिले, जिनमें यशस्वी का आउट होना सबसे चर्चित रहा। रिव्यू न होने के कारण भारतीय टीम ने महत्वपूर्ण मौके गंवाए।

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 200 रनों पर रोककर जीत की उम्मीद जगाई थी। मोहम्मद सिराज और अश्विन ने क्रमशः 4 और 3 विकेट लिए।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ गलत फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए। यशस्वी की पारी काबिले तारीफ रही।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com