Sunday , November 24 2024
भाकियू - अराजनैतिक ने किया विरोध प्रदर्शन

भाकियू – अराजनैतिक ने किया विरोध प्रदर्शन

अमेठी: शनिवार को भाकियू – अराजनैतिक के बैनर तले किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार सूरज प्रकाश और तहसील में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भी लगाई, जिसमें किसानों ने अपनी grievances को साझा किया।

Read It Also :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?

भूमाफियाओं पर आरोप

किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील के कानूनगो और लेखपाल भूमाफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें बढ़ गई हैं, लेकिन तहसीलदार मौन हैं और उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई बार तहसीलदार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह मिलने को तैयार नहीं हुए।

ज्ञापन सौंपा

किसान यूनियन के सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने यथा शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। जिला अध्यक्ष हरीश सिंह “चुन्नू” ने कहा, “तहसील में भ्रष्टाचार जमकर व्याप्त है। कोई सुनने वाला नहीं है। हम अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।”

किसानों की भागीदारी

इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे, जिन्होंने अपनी आवाज उठाई। उन्होंने तहसील में भ्रष्टाचार और भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन के माध्यम से किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेताया कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे आगे और भी बड़े आंदोलन करेंगे। किसानों की यह एकता और संघर्ष उनकी हक के लिए खड़े होने की स्पष्ट तस्वीर पेश करती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com