Saturday , January 4 2025

कालेधन को रोकने के नाम पर देश के लोगों के साथ धोखा: सिब्बल

sibलखनऊ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के नेता कपिल सिब्बल नेआरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र ने नाममात्र के कालेधन को रोकने के नाम पर देश के लोगों के साथ धोखा किया है।

आमआदमी के पास काला धन है ही नहीं, जिनके पास काला धन है उसकी जानकारी सरकार को है,उनके खिलाफ सरकार कार्रवाही नहीं कर रही।

उन्होंने कहा कि यह बात सरकार को मालूम है कि काला धन किस के पास है। उन्होंने कहा कि काले धन की बात करने वालों की मंशा काली है। प्रधानमंत्री के इस काम से देश के मान सम्मान को गिरा है। 

श्री सिब्बल शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नोटबन्दी के बाद जो हालात बने है उससे उबारने के लिए बहुत समय की जरूरत है क्योंकि देश में नोट छापने की जो क्षमता है, वह कम है इस बात का ख्याल किए बिना आए दिन नए तरह के तर्क दिए जा रहे हैं, कोई दो दिन की बात करता है तो 15 दिन अब पचास दिन की बात हो रही है जबकि इसके लिए कई महीने भी कम पड जाएंगे।

अब प्रधानमंत्री कह रहे है कि जनता हम पर यकीन करे सब ठीक हो जाएगा लेकिन कैसे इससे पहले भाजपा या खुद मोदी ने जो वादे किए थे उनमें एक भी वादा पूरा नही कर सके ऐसे में आगे उन पर यकीन नहीं हो रहा है।

कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने कहाकि प्रधानमंत्री सदन में कुछ बोलने को तैयार नहीं है वह बाहर ही बाहर बोल रहे है अगर सदन में बोले तो वह सनद बन जाएगा इसी लिए बचने के लिए वह सदन से बाहर ही बोल रहे है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब बैकों में जमा अपना ही धन कोई नहीं निकाल पा रहा है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि 28 नवम्बर को देश भर में नोटबन्दी के खिलाफ आक्रोश मनाया जाएगा। इस दिवस पर जोरदार आयोजन करके प्रधानमंत्री को जनता के प्रति जबाव देने के लिए सदन में बोलने के लिए मजबूर किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com