चेन्नई। इंटरनेशनल रेसिंग चैंपियन अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता का शनिवार को एक कार हादसे में निधन हो गया। जिस समय हादसा हुआ, चेन्नई में देर रात दोनों अपनी बीएमडब्ल्यू कार में कहीं जा रहे थे। हादसा एमआरसी नगर में हुआ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस कार में ये दोनों जा रहे थे उसमें सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई अैर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी की कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई। जलती हुई कार का लाइव स्ट्रीम फेसबुक पर भी दिखाया गया जो सोशल मीडिया पर तुंरत वायरल हो गया।