बागपत। बड़ौत नगर में पांच दिन से लापता युवक शहजाद का शव मंगलवार को रेलवे सटे झाड़ियों के पास बड़ौत पुलिस को मिला है। हत्या के आरोप में एक युवक गिरफ्तार किया गया, जिसने गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि पैसे के लेन देन में शहजाद की हत्या की थी।
लापता युवक का शव
बड़ौत निवासी अमित कुमार ने 30 अगस्त को बड़ौत कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनकी दुकान पर काम करने वाला शहजाद 29 अगस्त की शाम से लापता है। काफी खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। खोजबीन करते हुए पुलिस ने सुरज नाम के युवक हिरासत में लेकर पूछताछ की। सूरज ने बताया कि 29 अगस्त को उसकी मुलाकात शहजाद से हुई थी। दोनों रेवले स्टेशन के पास बने एक गोदाम के पास बैठे थे। पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद में सूरज ने शहजाद की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा दिया था। सूरज की निशान देही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर के सर्राफ की दुकान पर हुए दिनदहाड़े लूट