बॉलीवुड के किंग खान का एक वक़्त ऐसा जब वे कॉमिक्स के बेहद दीवाने थे। शाहरुख खान ने हाल ही में निकलोडियन किड्स च्वॉइस पुरस्कार 2016 में यह खुलासा किया कि बचपन में वह कॉमिक्स खरीदने के लिए दोस्तों और परिवार वालों से पैसे उधार लिया करते थे।
शाहरुख ने कहा, ‘जब मैं छोटा था, तो हमेशा बड़ा होना चाहता था और अब मैं बड़ा हो चुका हूं और मैं सचमुच अपने बचपन को याद करता हूं। मुझे लगता है कि यह हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त होता है, जब हम बेफिक्र होते हैं।’
उन्होंने ने बताया कि “थके होने के बावजूद मैं घर में बिस्तर पर जाने से पहले रिकॉर्ड किए गए कार्टून देखता हूं।”
शाहरुख को निकलोडियन के वार्षिक पुरस्कार किड्स आइकन के रूप में सम्मानित किया गया