हैदराबाद। मुथूट फाइनेंस की एक शाखा से दिनदहाड़े 46 किलो सोना लूट लिया गया। चार लुटेरे सीबीआई अधिकारी बनकर शाखा में घुसे और बंदूक के बल पर वारदात को अंजाम देने के बाद कार से फरार हो गए। लूटे गए सोने के आभूषण की कीमत 12 करोड़ रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार, हैदराबाद के आरसीपुरम इलाके में स्थित मुथूट फाइनेंस की शाखा में बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे चार लोग घुसे। खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर स्टाफ से लॉकर और रिकार्ड की जांच की बात कही।
कर्मचारियों ने जब बिना इजाजत लॉकर दिखाने में असमर्थता जताई तो वे लोग उन्हें कानूनी कार्रवाई का डर दिखाने लगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई अधिकारियों का आदेश नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
इससे सहमे कर्मचारियों ने लॉकर खोल दिए। इसके बाद लुटेरे लॉकर से फटाफट स्वर्ण आभूषण बैग में भरने लगे। यह देखकर कर्मचारियों ने विरोध किया तो एक लुटेरे ने उन पर बंदूक तान दी।
इसके बाद लुटेरों ने कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर दिया। लुटेरे जाते समय सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। साइबराबाद पुलिस आयुक्त संदीप शांडिल्य ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal