दुनिया में बहुत सारे रेलमार्ग है, जिनसे गुजरना बड़ा ही रोमांचक लगता है। हमारे भारत में भी कई ऐसे रेल मार्ग है जिनके रास्ते से गुजरने पर आपको अलग ही आनंद का अहसास होगा।
1. कर्जत (लोनावला)का यह ट्रैक ठाकुरवाडी और खंडाला से होते हुए गुजरता है और इस रेल मार्ग के बीच में आने वाले सभी नजारे बेहद खूबसूरत हैं।
2. दक्षिण भारत का हस्सन के मंगलोर का ट्रैक खूबसूरत पहाड़ों और सुरंगों से होकर गुजरता है, जिनका नजारा बेहद खूबसूरत है।
3. विशाखापट्नम के अरक्कू का रेल मार्ग के रास्ते में सुरंग, खूबसूरत पहाड़ और कॉफी के खेत देखने को मिलते है, जिनका लुत्फ उठा कर बहुत ही मजा आता है।
4. पहाड़ों से गुजरकर निकलने वाला गुवाहाटी का लुमडिंग सिलचर का रेल मार्ग बहुत ही रोमांचक और खतरों से बरा लगता है।
5. मेट्टूपलायम के उधगमंडलम का रेल मार्ग में नीलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियों का नजारा देखने को मिलता है।
6. वास्को द गामा (लोंडा) रेल मार्ग दूधसागर जलप्रपात से होकर गुजरता है, जिसे देखने का मजा बहुत ही रोमांच से भरा होता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal