Saturday , January 4 2025

Kotak का मैनेजर 51 करोड़ बदलने के आरोप में अरेस्ट

pppनई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह कोटक महिंद्रा बैंक के एक प्रबंधक को हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के साथ उसके कथित संपर्क को लेकर गिरफ्तार कर लिया है।

ईडी के सूत्रों ने बताया कि बैंक मैनेजर आशीष कुमार को उद्योगपति जे. शेखर रेड्डी के वकील रोहित टंडन ने 51 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलने के लिए दिए थे। यह खुलासा टंडन ने ईडी की पूछताछ के दौरान किया है।

नई दिल्ली स्थित बैंक शाखा में आयकर विभाग ने भी 23 दिसंबर को छापेमारी की थी। ईडी ने जब कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर आशीष कुमार को साकेत कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

रियल एस्टेट और खनन कारोबारी लोढ़ा को मुंबई में हवाईअड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह मलेशिया फरार होने की कोशिश कर रहे थे।

कोटक महिंद्रा बैंक ने बुधवार को कहा, ‘उक्त खातों की जांच के संदर्भ में कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) को सूचित किया। बैंक ने अपने कर्मचारी आशीष कुमार को पहले ही निलंबित कर दिया है।’

कोटक महिंद्रा बैंक ने बयान में कहा कि बैंक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाता है। बैंक के पास सभी बड़े लेन-देन को लेकर एफआईयू को नियमित रिपोर्ट देने की मजबूत प्रणाली है।

बैंक का कहना है कि उसके पास पैन कार्ड संख्याओं के अलावा सभी जरूरी केवाईसी (नो योर कस्टमर) दस्तावेज भी ऑन रिकॉर्ड हैं। इस मामले में लेन-देन का पता लगने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने आगे की जांच के लिए एफआईयू को रिपोर्ट दी थी।

बयान के अनुसार, बैंक ने इन खातों में जमा कराई गई रकम निर्देशानुसार आयकर विभाग को सौंप दी है। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रवक्ता रोहित राव ने कहा, ‘बैंक के कदम से स्पष्ट है कि बैंक संबंधित प्रशासन के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। वह आगे भी ऐसा करता रहेगा।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com